घी के दीपक कैसे बनाये ? || how are made ghee cotton wicks ?

हमारा भारत त्योहारो का देश है । हमारे भारत मे विभिन्न त्योहार मनाये है ,दशहरा ,दीवाली रक्षाबंधन , ईद इत्यादि त्योहार मनाये जाते है। हर त्योहार पर दीपक जलाने का प्रचलन है। अधिकतर घी के दीपक जलाये जाते है। यदि हम इन दीपक को पहले से बनाकर रख ले। तो रोजमर्रा की भाग- दौड़ में यह बहुत सुविधाजनक हो जायेगा । तो हम आज घी के दीपक बनाना सीखते है

घी के दीपक (Ghee cotton wicks)बनाने की विधि-

1.घी के दीपक बनाने के लिए आप सबसे पहले घी ले । घी की मात्रा उतनी ही ले जितने आपको दीपक बनाने हो।

2. एक बर्तन में पानी ले उसे गरम होने रखे। एक छोटे बर्तन में घी निकाल ले इस छोटे बर्तन को उस गरम पानी के बर्तन के अंदर रख दे ध्यान रहे कि घी वाले बर्तन में पानी न जाये। और इसे तब तक गरम करे। जब तक कि घी पूरी तरह पिघल न जाये। इसमे कपूर भी मिला ले।

3. अब हमें मोल्ड की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास मोल्ड नही है तो आप किसी bottol का ढक्कन ले सकती है।

4. इस मोल्ड में cottton की बाती को रख दें । ध्यान रहे बाती बीच मे रखें।

5. पिघले हुए घी कपूर को मोल्ड में डाले और इसे set होने दे। set हो जाने पर ऐसे mold से निकाल ले ।

ये घी के दीपक use करने में आसान होते है और कही ले जाने में भी सुविधाजनक होते है।आप इसे मंदिर में ले जाकर आसानी से जला सकती है।आपके सामने हमेशा परेशानी रहती है कि ठंड में घी के दीपक कैसे जलाए ? इस परेशानी का हल Ghee cotton wicks है . इस दिवाली घी के दीये जरूर बनाये.

घी के दीये क्यो जलाये जाते है?

देवी-देवताओं की पूजा-पाठ में घी का विशेष महत्व है। भगवान को प्रसन्न करने घी के दीपक जलाएं जाते है। और घर मे सुख शांति बनी रहे इसलिए भी घी के दीपक जलाएं जाते है। घी के दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से खत्म होती है। किचन के सामने घी का दीपक जलाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैसाथ ही अन्न का भंडार भरा रहता है। वैवाहिक जीवन की समस्या खत्म करने के लिए बैडरूम में घी का दीपक जलाया जाता है।

2 thoughts on “घी के दीपक कैसे बनाये ? || how are made ghee cotton wicks ?”

Leave a Comment