सोने के आभूषण हर गृहिणी की पसंद होते है और यह हर घर मे होते है। वैसे तो सोने के गहने शादी पार्टी तीज त्यौहार पर अधिकतर पहने जाते है यदि यह रोजमर्रा में पहने जाए तो असली सोना भी मैल जमने के कारण अपनी वास्तविक चमक खो देता है तो आइए जानते है सोने के गहने कैसे साफ करें-
स्वर्णआभूषणों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग-
सोने के गहने साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग करें। इसके लिए किसी खराब ब्रश की सहायता ले। टूथपेस्ट से सोने के गहने चमकने लगेंगे।
अब एक कप पानी मे एक चम्मच महीन पिसी हुई हल्दी मिलाये। सोने के गहने इस घोल में आधा घंटे तक पड़ा रहने दें।इसके बाद साफ पानी से धो लें। गहने चमक जाएंगे।
सोने के आभूषण की सफाई के लिए रीठा का उपयोग –
सोने के आभूषण की सफाई के लिए रीठा का उपयोग भी किया जाता है। इसके लिए रीठा को थोड़ी देर गलने के लिए रख दें। फिर इसमें सोने के आभूषण डालें । किसी ब्रश की सहायता से इन्हें साफ करें आप देखेंगे कि इसमें बहुत झाग आ गया है और इससे गंदगी साफ हो रही है । यह बहुत कारगर उपाय है ।इससे गहने चमक उठेंगे।
अब एक कप पानी में एक चम्मच हल्दी मिलाएं। सोने के गहने को इस घोल में आधे घंटे तक पड़ा रहने दे । फिर इसे साफ पानी से धो ले गहने चमकने लगेंगे।
Nice tips
Thanks