🥀 १५ मार्च २०२४ शुक्रवार🥀
🍁फाल्गुन शुक्लपक्ष षष्ठी २०८०🍁
➖➖➖➖‼️➖➖➖➖
‼ऋषि चिंतन‼
➖➖➖➖‼️➖➖➖➖
〰️〰️〰️➖🌹➖〰️〰️〰️
मानव जीवन पर भोजन का प्रभाव
〰️〰️〰️➖🌹➖〰️〰️〰️
👉 मनुष्य जीवन पर भोजन का क्रम बहुत गहराई तक पड़ता है। जितना सात्त्विक, शुद्ध एवं उपयुक्त भोजन किया जाएगा, मनुष्य का तन-मन भी उतना ही शुद्ध एवं सात्त्विक बनेगा। निम्नकोटि एवं निम्न भावनाओं से प्राप्त अन्न मनुष्य के शरीर को अस्वस्थ एवं मलिन बना देता है। “जैसा खाए अन्न, वैसा बने मन” वाली कहावत से सभी परिचित हैं। अन्न उत्पादन से लेकर ग्रहण तक उसकी शुद्धता एवं स्वच्छता पर ध्यान रखने का निर्देश शास्त्रों में किया गया है, जिससे कि उससे प्राप्त होने वाले तत्त्व एवं सूक्ष्म संस्कार विकृत होकर मनुष्य के तन-मन एवं आत्मा पर कुप्रभाव न डालने पावें; उसकी प्रवृत्तियाँ पूर्ण, पवित्र एवं उपयुक्त बनी रहें; जिससे कि वह मनुष्यता के उन्नत सोपानों पर क्रम से बढ़ता चला जाए।
👉 परावलंबन, पराधीनता अथवा अनाचरण से प्राप्त किया हुआ अन्न तो दूषित होता ही है, किंतु “भिक्षा” से प्राप्त किया हुआ अन्न सबसे अधिक दूषित होता है; वह चाहे पैसा माँगकर खरीदा गया हो अथवा भोजन के रूप में पाया गया हो। “भिक्षा” का अन्न मनुष्य के मन, बुद्धि तथा आत्मा के लिए विष ही है। भिखारी जब किसी से कुछ माँगता है, तब उसकी आत्मा में एक दीनता, हीनता एवं ग्लानि होती है। वह स्वयं जानता है कि अपना स्वाभिमान खोकर माँग रहा है। भिखारी यदि एक बार भूखा होने पर माँगता है, तो अनेक बार झूठ बोलकर माँग लाता है। यह एक प्रकार की ठगी है, जिसके लिए न तो उसका मन प्रसन्न होता है और न बुद्धि प्रत्युत उसकी आत्मा इस निकृष्ट कार्य के लिए धिक्कार भाव ही रखती है। ऐसे धिक्कारपूर्ण अन्न से स्वस्थ तत्त्वों का मिल सकना संभव नहीं। साथ ही अनेक बार तो देने वाला भिखारी के हठ के कारण खीझकर ही उसे कुछ डाल देता है। देने वाले एवं लेने वाले, दोनों की असद् भावनाओं के प्रभाव से अन्न के सूक्ष्म संस्कार दूषित हो जाते हैं, जो झोली पर दयनीय के रूप में प्रतिफल होते हैं। यही कारण है कि ग्लानिपूर्ण अन्न खाने से भिखारी दीन- हीन एवं मलिन दीखते रहते हैं। उनका शरीर रोगी तथा मुख निस्तेज ही बना रहता है। “भिक्षा”-भोजन करने वाला, चाहे वह कितना ही पौष्टिक भोजन क्यों न पाए, किसी प्रकार से स्वस्थ नहीं रह सकता।
➖➖🪴➖➖