नर नारी के बीच महान सद्भावना

🥀// २० जून २०२४ गुरुवार //🥀
🍁 ज्येष्ठशुक्लपक्ष त्रयोदशी२०८१🍁
➖➖‼️➖➖
‼ऋषि चिंतन‼
➖➖‼️➖➖
नर नारी के बीच महान सद्भावना
〰️➖🌹➖〰️
👉 “पुरुष” विष्णु है-“स्त्री” लक्ष्मी, “पुरुष” विचार है-“स्त्री” भाषा, “पुरुष” धर्म है- “स्त्री” बुद्धि, “पुरुष” तर्क है-“स्त्री” रचना, “पुरुष” धैर्य है-“स्त्री” शांति, “पुरुष” प्रयत्न है-“स्त्री” इच्छा, “पुरुष” दया है-“स्त्री” दान, “पुरुष” मंत्र है-“स्त्री” उच्चारण, “पुरुष” अग्रि है-“स्त्री” ईंधन, “पुरुष” समुद्र है-“स्त्री” किनारा, “पुरुष” धनी है-“स्त्री” धन, “पुरुष” युद्ध है- “स्त्री” शांति, “पुरुष” दीपक है-“स्त्री” प्रकाश, “पुरुष” दिन है-“स्त्री” रात्रि, “पुरुष” वृक्ष है-“स्त्री” फल, “पुरुष” संगीत है-“स्त्री” स्वर, “पुरुष” न्याय है-“स्त्री” सत्य, “पुरुष” सागर है-“स्त्री” नदी, “पुरुष” दंड है-“स्त्री” पताका, “पुरुष” शक्ति है-“स्त्री” सौंदर्य, “पुरुष”आत्मा है-“स्त्री” शरीर ।”
👉 उक्त भावों के साथ ही “विष्णु पुराण” में यह बताया गया है कि पुरुष और स्त्री की अपने-अपने स्थान पर महत्ता, एक दूसरे के अस्तित्व की स्थिति, एक से दूसरे की शोभा आदि संभव है। एक के अभाव में दूसरा कोई महत्व नहीं रखता ।
👉 अपूर्णता में मात्र असंतोष ही बना रहेगा और विग्रह ही खड़ा रहेगा । “संतोष” और “सौजन्य” का समन्वय होने से ही प्रगति का रथ आगे बढ़ता है। “नर” और “नारी” के बीच घनिष्ठ स‌द्भाव और सहकार हर दृष्टि से आवश्यक है, पर वह एकांगी नहीं हो सकता । “नर” के प्रति “नारी” से जितनी उदार और मृदुल होने की अपेक्षा की जाती है ठीक उसी के अनुरूप “नारी” के प्रति “नर” को भी बनना पड़ेगा । विशृंखलता “नारी” ने नहीं, “नर” ने उत्पन्न की है। इसलिए उदार सहयोग के सृजन में उसे ही अपनी स‌द्भावनाओं का परिचय देने के लिए आगे आना पड़ेगा ।
➖➖🪴➖➖