प्रेस करते समय या किसी कारण से कपड़े पर जलने के निशान हो जाए तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे tips देंगे। जिससे आप के कपड़ों से जलने के निशान आसानी से मिट जाएगा।
Table of Contents
प्याज के उपयोग से –
यदि आप के कपड़ों पर जलने का निशान बन गया है तो आप परेशान ना हो एक प्याज को दो हिस्सों में काट ले और उस जगह पर रगड़े जहां पर जलने का निशान हो गया है। इस प्रक्रिया को दो तीन बार करें । इससे जलने का निशान मिट जाएगा।
नमक के उपयोग से –
ज्यादा गर्म प्रेस के छू जाने से कपड़े पर गहरा दाग लग जाता है। तो वह कपड़े कोई काम के नही रहते है तो परेशान ना हो नमक को उस दाग पर रगड़े वह दाग मिट जाएगा। इस प्रक्रिया को दो तीन बार करे।
नीबू के उपयोग से –
नींबू के उपयोग से भी आप जलने का दाग मिटा सकते हैं यदि आप के कपड़ों पर जलने का निशान अभी तुरंत लगा है तो आप एक नीबू लेकर उसे दो टुकड़ों में काट ले और उस जगह पर लगाए जहा दाग लगा है । आपका दाग गायब हो जाएगा ।
हाइड्रोजन पैराक्साइड का उपयोग करे-
यदि कपड़े आग से झुलस गए है तो हाइड्रोजन पैराक्साइड का उपयोग करें। इसका घोल कपड़े पर रगड़े । इससे भी डेग मिट जाएगा।
ऑक्जेलिक एसिड के उपयोग से –
ऑक्जेलिक एसिड से भी जलने के दाग कपड़ो से मिटाया जा सकता है । इसके लिए गर्म पानी मे ऑक्जेलिक एसिड की थोड़ी मात्रा मिलाकर उसमे कपड़ो को लगभग आधे घंटे तक भिगोकर रखे और फिर साबुन से धो ले। इससे कपड़ो पर से जलने के निशान मिट जाएगा ।