आपकी सहेली एक ब्लॉगिंग वेबसाइट है इस साइट के माध्यम से हम लोगों को खासकर महिलाओं को उन सब जानकारियों (tips)से अवगत कराना चाहते हैं जो उनके आम जीवन में helpful होगी। इस वेबसाइट में हम homemade tips, Health tips , kitchen tips से संबंधित जानकारी देंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि यह सभी tips आपके लिए helpful होगी ।
मैं कौन हूं-
मेरा नाम शोभा नामदेव है। मैं मध्य प्रदेश की छोटे से शहर बैतूल की रहने वाली हूं। मैंने Makhan Lal University से BCA किया है। मैं एक हाउसवाइफ हूं। मैं मध्यप्रदेश के इंदौर में रहती हूं।